कपासन (चित्तौड़गढ़).उपखण्ड क्षेत्र के आकोला थाना इलाके में गुंदलीखेड़ा गांव में विवाहिता की खुदकुशी का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में लिया है. वहीं पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस के अनुसार गुंदलीखेड़ा खेड़ा गांव में गुरुवार रात विवाहिता का शव कुएं में मिला था.
गुंदलीखेड़ा गांव निवासी मृतका 32 वर्षीय क्षेलकंवर राजपूत का शव घर के पास ही स्थित कुएं में मिला था. यहां ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर भूपालसागर सीएचसी शव गृह में रखवाया था. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद शुक्रवार सीएचसी के शवगृह में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.