राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन में विवाहिता ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में - कपासन क्राइम न्यूज

कपासन के गुंदलीखेड़ा गांव में विवाहिता की खुदकुशी का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया है.

woman committed suicide, suicide case in kapasan
कपासन में विवाहिता ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

By

Published : Jan 7, 2021, 5:15 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).उपखण्ड क्षेत्र के आकोला थाना इलाके में गुंदलीखेड़ा गांव में विवाहिता की खुदकुशी का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में लिया है. वहीं पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस के अनुसार गुंदलीखेड़ा खेड़ा गांव में गुरुवार रात विवाहिता का शव कुएं में मिला था.

कपासन में विवाहिता ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

गुंदलीखेड़ा गांव निवासी मृतका 32 वर्षीय क्षेलकंवर राजपूत का शव घर के पास ही स्थित कुएं में मिला था. यहां ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर भूपालसागर सीएचसी शव गृह में रखवाया था. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद शुक्रवार सीएचसी के शवगृह में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-रिश्वत मामले में डीएसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

बताया जा रहा है कि मृतका के एक पुत्री और दो पुत्र है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान कपासन सीआई हिमांशु सिंह राजावत और भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ मौजूद थे. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मृतका के पति लक्ष्मण सिंह राजपूत को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में आपस में हमेशा झगड़ा होता रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details