चित्तौड़गढ़. जिले में कपासन फोरलेन पर चंदेरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सामने से गलत दिशा में आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक के साथ बैठा उसका साथी तो कूद गया जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन वहीं मार्बल के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है, वहीं इसकी पत्नी सुरक्षित है बताई जा रही है. बता दें कि पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है.
चन्देरिया थाने के हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को चित्तौड़गढ़ से मार्बल से भरा एक ट्रैक्टर कपासन की तरफ जा रहा था. जिसे उदयपुर जिले के लसाडिया क्षेत्र के जोधावत फला काली भीत निवासी हीरालाल पुत्र लिम्बा मीणा चला रहा था. जिसमें इसका एक और साथी ट्रैक्टर पर सवार था. जानकारी के अनुसार मार्ग में मांदलदा खान चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में यह हादसा हो गया. जिसमें असंतुलित हुए ट्रैक्टर ने बाइक को भी चपेट में ले लिया. जिसके बाद में सड़क से नीचे उतर कर ट्रैक्टर पलट गया.