राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में गेहूं से भरा ट्रेलर पलटा, 4 की मौत, 6 घायल....3 घंटे बाद निकाला गया आखिरी शव - Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना इलाके के मायरा घाटा में गेहूं से भरा ट्रेलर पलट गया. हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 6 घायल हो गए, जिन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.

Chittorgarh road accident, Rajasthan news
चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ा हादसा

By

Published : Nov 7, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 10:33 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के मायरा घाटा में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. घाटा क्षेत्र से हाईवे की तरफ आ रहा गेहूं से भरा ट्रेलर पलट गया. इसके नीचे आठ जने दब गए, जिनमें से चार की मौत हो गई. जबकि छह मजदूर घायल हैं.

जानकारी में सामने आया है कि बिजयपुर घाटा इलाके में गेहूं एकत्रित कर ट्रेलर में इन्हें चित्तौड़गढ़ लाया जा रहा था. मार्ग में मायरा घाटा से हाइवे की ओर आने की दौरान यह हादसा हो गया. घाटी उतरने के दौरान चालक ने ट्रेलर पर संतुलन खो दिया. ट्रेलर असंतुलित होकर घाटी में पलट गया. ट्रेलर में सवार बिहार के छह मजदूर और ट्रक के चालक और खलासी दब गए.

यह भी पढ़ें.पूर्व विधायक अमृता पर हमला : 2 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी पुलिस..नहीं लगा हमलावरों का सुराग

हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इसमें कुछ लोग केबिन में सवार थे तो कुछ गेहूं के ऊपर बैठे हुए थे. हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम रतन कुमार, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, चित्तौड़गढ़ डिप्टी मनीष शर्मा सहित तीन थानों की पुलिस, पूर्व उप जिला प्रमुख व बस्सी सरपंच जनकसिंह भाजयुमो, पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह आदि मौके पर पहुंचे.

चित्तौड़गढ़ ट्रक हादसा

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गेहूं बस्सी क्षेत्र के शादी गांव निवासी इकबाल पुत्र वजीर मोहम्मद अपने गोदाम से 650 कट्टों में 40 टन गेहूं ट्रेलर में भर कर बस्सी के व्यवसायी नंदकिशोर के पास ले जाया जा रहा था. यहां गेहूं का तोल होने के बाद ट्रेलर को गुजरात भेजा जाना था. लेकिन मायरा घाटा से नीचे उतरने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और सीधे खाई में जा गिरा.

4 मजदूरों की मौत

इस हादसे में ट्रेलर में सवार मजदूर बिहार निवासी संजय पुत्र जोगेंद्र, रामानंद पुत्र शौकीन, शादी निवासी इकबाल और खलासी भीलवाड़ा निवासी सत्यनारायण पुत्र देवकरण गुर्जर की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें.एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, तीन महीने के बच्चे की मौत

ये हुए घायल

वहीं हादसे में बिहार निवासी रोशन पुत्र रामचंद्र, गोलू पुत्र रामजउवा, मंगा सदा पुत्र सुखदेव सदा, पोशन सदा पुत्र रामकिशन सदा, दिलखुश पुत्र रामचंद्र और चालक दुर्गा पुत्र शंकर लाल गुर्जर निवासी भीलवाड़ा घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं, जिनका पोस्टमार्टम सोमवार को परिजनों के आने पर होगा.

ट्रेलर के नीचे से 3 घंटे बाद निकाला गया आखिरी शव

जानकारी मिली है कि दो क्रेन की सहायता से खाई में पलटे हुए ट्रेलर को हटाया गया. जिसके बाद में ग्रामीणों के सहयोग से हाथों-हाथ गेहूं के कट्टे हटाए गए. इनके नीचे एक श्रमिक का शव मिला. हादसे के करीब तीन घंटे बाद आखिरी शव निकाला गया.

Last Updated : Nov 7, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details