चित्तौड़गढ़.जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के मायरा घाटा में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. घाटा क्षेत्र से हाईवे की तरफ आ रहा गेहूं से भरा ट्रेलर पलट गया. इसके नीचे आठ जने दब गए, जिनमें से चार की मौत हो गई. जबकि छह मजदूर घायल हैं.
जानकारी में सामने आया है कि बिजयपुर घाटा इलाके में गेहूं एकत्रित कर ट्रेलर में इन्हें चित्तौड़गढ़ लाया जा रहा था. मार्ग में मायरा घाटा से हाइवे की ओर आने की दौरान यह हादसा हो गया. घाटी उतरने के दौरान चालक ने ट्रेलर पर संतुलन खो दिया. ट्रेलर असंतुलित होकर घाटी में पलट गया. ट्रेलर में सवार बिहार के छह मजदूर और ट्रक के चालक और खलासी दब गए.
यह भी पढ़ें.पूर्व विधायक अमृता पर हमला : 2 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी पुलिस..नहीं लगा हमलावरों का सुराग
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इसमें कुछ लोग केबिन में सवार थे तो कुछ गेहूं के ऊपर बैठे हुए थे. हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम रतन कुमार, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, चित्तौड़गढ़ डिप्टी मनीष शर्मा सहित तीन थानों की पुलिस, पूर्व उप जिला प्रमुख व बस्सी सरपंच जनकसिंह भाजयुमो, पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह आदि मौके पर पहुंचे.
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गेहूं बस्सी क्षेत्र के शादी गांव निवासी इकबाल पुत्र वजीर मोहम्मद अपने गोदाम से 650 कट्टों में 40 टन गेहूं ट्रेलर में भर कर बस्सी के व्यवसायी नंदकिशोर के पास ले जाया जा रहा था. यहां गेहूं का तोल होने के बाद ट्रेलर को गुजरात भेजा जाना था. लेकिन मायरा घाटा से नीचे उतरने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और सीधे खाई में जा गिरा.