राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: राजस्व वसूली को लेकर एमडी ने जानी समस्याएं, अभियंताओं के कामकाज पर जताई संतुष्टि

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वीसी भाटी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने चंदेरिया स्थित निगम कार्यालय में सहायक अभियंता से लेकर अकाउंटेंट की संयुक्त बैठक ली. जिसमें उन्होंने राजस्व वसूली के लिए उनको प्रेरित किया.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एक दिवसीय दौरे पर

By

Published : Mar 2, 2021, 4:09 PM IST

चित्तौड़गढ़. अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वीसी भाटी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. जहां, उन्होंने चंदेरिया स्थित निगम कार्यालय में सहायक अभियंता से लेकर अकाउंटेंट की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें राजस्व वसूली के लिए प्रेरित किया. साथ ही अधिकारियों से रिकवरी में आ रही समस्याओं को भी जाना और उनका निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए.

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एक दिवसीय दौरे पर

इसके साथ ही गर्मी के तेवर को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के काम में तेजी लाने को कहा. इस दौरान उदयपुर डिवीजन के चीफ इंजीनियर बैठक में मौजूद थे. प्रबंध निदेशक भाटी के निगम कार्यालय पहुंचने पर अधीक्षण अभियंता के आर मीणा सहित अन्य अभियंताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद भाटी सीधे बैठक कक्ष में पहुंचे. प्रारंभ में प्रबंध निदेशक ने बैठक का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस बार हमने 102 फीसदी रिकवरी का लक्ष्य तय किया है.

हालांकि सारे अधिकारी जनवरी से ही अपने इस लक्ष्य में जुड़ गए हैं. इसका परिणाम भी अच्छा रहा लेकिन अब हमारे पास बहुत कम समय बचा है. ऐसे में रिकवरी में और भी तेजी लाने की जरूरत है. बैठक के दौरान सहायक अभियंता से लेकर असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर और अधिशासी अभियंता आदि से एक-एक कर उनके लक्ष्य और राजस्व वसूली के बारे में जानकारी ली गई.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये सुजानगढ़ सीट का पूरा गणित

इस दौरान प्रबंध निदेशक ने रेवेन्यू रिकवरी के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी खुलकर अपनी बात रखने को कहा. कुछ अभियंताओं ने जूनियर इंजीनियर और एआरओ की कमी के बारे में बताया. प्रबंध निदेशक ने उनकी इस समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं, लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में प्रबंध निदेशक ने राजस्व वसूली को पार्टी पर रखते हुए अपने कामकाज पर ध्यान देने के निर्देश दिए. ताकि मार्च तक निर्धारित राजस्व वसूली की जा सके.

प्रबंध निदेशक ने गर्मी के तेवर को देखते हुए मेंटेनेंस के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. ताकि उपभोक्ताओं को गर्मी के दौरान गुणवत्तापूर्ण सप्लाई दी जा सके. प्रबंध निदेशक ने बताया कि फिलहाल इस महीने में हमारा मुख्य लक्ष्य राजस्व वसूली है और हमारा लक्ष्य 102 फीसदी तक की रिकवरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की टीम वाकई बहुत अच्छा काम कर रही है और मुझे उम्मीद है कि हम इस महीने के अंत तक लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details