चित्तौड़गढ़.जिले के निंबाहेड़ा और भदेसर उपखंड क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. भदेसर उपखंड क्षेत्र में (Man washed away in river in Chittorgarh) सोमवार शाम नदी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर बाद रेस्क्यू कर अधेड़ के शव को निकाला. मृतक की शिनाख्त बानसेन निवासी 55 वर्षीय प्रेम पुत्र जगन्नाथ के रूप में की गई है.
Heavy Rain in Chittorgarh: नदी पार कर रहा व्यक्ति पानी में बहा, रेस्क्यू टीम ने दूसरे दिन निकाला शव
चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश के कारण नदियों में उफान है. इसके कारण सोमवार शाम (Man washed away in river in Chittorgarh) नदी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अधेड़ के शव को निकाला.
थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि सोमवार रात नाहरगढ़ चौराहा से भदेसर के बीच घोसुंडा डैम को जोड़ने वाली नदी में किसी व्यक्ति के बहने की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया लेकिन अंधेरे के कारण उसे रोकना पड़ा. मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश शुरू की और दोपहर बाद व्यक्ति का शव मिल गया. उन्होंने बताया कि प्रेम भूतिया गांव से आलोदा बस्ती की और जाने के लिए नदी पार कर रहा था. इस बीच नदी के तेज बहाव में वो भी पानी के साथ बहता चला गया.
पढ़ें. Heavy Rain in tonk: तेज बहाव में बह गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक ने कूदकर बचाई जान...देखें Video!