चित्तौड़गढ़.बेगूं क्षेत्र में हाईवे पर गांव माडना के पास पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव का सिर और पैर कुचला हुआ है. सूचना पर डीएसपी बद्रीलाल, प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी अनुपम मिश्रा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया.
मजदूरी करता था व्यक्ति : डीएसपी बद्रीलाल ने बताया कि ठुकराई हाल कालूखेड़ा निवासी देवीलाल धाकड़ (40) पुत्र मेघराज धाकड़ का शव हाईवे पर खून से लथपथ अवस्था में मिला है. शव को कब्जे में लेकर बेगूं उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. देवीलाल धाकड़ मजदूरी करता था. सोमवार को नरेगा में मजदूरी कर घर वापस आया था. इसके बाद शाम को खाना खाकर फिर से घर से निकला, जिसके बाद उसका शव मिला है.