राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के जंगल में मिला व्यक्ति का शव, 4 दिन पहले गोवटा माता के दर्शन के लिए निकला था - ETV Bharat Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना इलाके में जंगल में व्यक्ति का (Man Found Dead in Jungle) शव मिला है. पुलिस ने आत्महत्या का मामला मानते हुए घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है.

Man Found Dead in Chittorgarh
Man Found Dead in Chittorgarh

By

Published : Jun 15, 2023, 8:16 PM IST

चित्तौड़गढ़.बेगूं थाना इलाके में गुरुवार को जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश : बेगूं थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल के अनुसार बस्सी- फतेपुर के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी. इसपर पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव के साथ वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए. गोरू भील ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई जावरा थाना अंतर्गत छावनी गांव निवासी 45 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र देवीलाल भील के रूप में की है.

ये भी पढ़ें. Youth suicide case: पत्नी चली गई थी नाते, युवक ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें. टेंट व्यवसाई ने की आत्महत्या, बाइक के पास मिला शव

4 दिन पहले गोवटा माता के दर्शन के लिए निकला था :परिजनों के अनुसार व्यक्ति गोशाला लाडपुरा, भीलवाड़ा में मजदूरी करता था. रविवार को गोवटा माता के दर्शन की बात कहकर लाडपुरा से निकला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके हवाले कर दिया है. उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं थी, ऐसे में सुसाइड का मामला मानकर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details