राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरत में राजस्थान के युवक की किन्नरों ने की हत्या - युवक की मौत

चित्तौड़गढ़ के कपासन में मनचाहा नेक नहीं देने पर किन्नरों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें मारपीट के बाद व्यक्ति के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh News, सूरत न्यूज, Surat News, किन्नरों ने की युवक की पिटाई,

By

Published : Sep 11, 2019, 7:34 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन थाना क्षेत्र से मंगलवार रात को एक मामला सामने आया. जहां बधाई का बड़ा नेक नहीं मिलने पर किन्नरों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ट्रांसजेंडर्स की पिटाई से आदमी की मौत

बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र के हथियाना गांव के मूल निवासी गेहरीलाल पुत्र कस्तूरचंद खटीक पिछले 8-10 सालों से गुजरात के सूरत में अपने परिवार के साथ रह रहा था. कुछ दिनों पहले ही उसने पान का गल्ला लगाया था. उसके परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही गेहरीलाल के बेटे का जन्म हुआ . जिसके बाद उनके घर खुशियां मनाई जा रही थी. इसी दौरान किन्नरों ने घर आकर बधाई के रूप में 21 हजार रुपए मांगे लेकिन पान की दुकान चलाने वाला गेहरीलाल ने 5 हजार देने की बात कही, लेकिन किन्नर 21 हजार रुपए की मांग पर अड़े रहे और तमाशा करने लगे.

वहीं गहेरीलाल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे हाथपाई और धक्का मुक्की पर उतर आए. उन्होंने गहेरीलाल को जमीन पर गिरा दिया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे तुंरत निकट अस्पताल पहुंचाया. इस बीच किन्नर वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें :प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि गेहरीलाल की सिर की नस फट चुकी है, जिससे वह कोमा में है. अस्पताल में 2 दिन उपचार करने के बाद रविवार रात को गेहरीलाल की मौत हो गई. इस घटना को लेकर गहेरीलाल की पत्नी ने लिम्बायत पुलिस थाने में मंगलवार शाम किन्नरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया. रात में तीनों किन्नरों को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आई है. गेहरी लाल का परिवार अत्यधिक निर्धन होने के साथ ही अब परिवार का खर्च चलाने वाला काई नहीं है. परिवार को गुजरात और राजस्थान सरकार से आर्थिक मदद की दरकार है

ABOUT THE AUTHOR

...view details