राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत का मामला गर्माया, अस्पताल के बाहर लोगों ने लगाया जाम - Man death due to consuming poison in land dispute

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने भूमि विवाद के चलते विषाक्त पदार्थ खा (Man died by consuming poison in Chittorgarh) लिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में लोगों में आक्रोश है. वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दौरान विधायक चंद्रभानसिंह आक्या देर रात को जिला चिकित्सालय पहुंचे.

Man died by consuming poison in Chittorgarh
भूमि विवाद के चलते परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान

By

Published : Apr 2, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 7:35 AM IST

चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में भू माफियाओं से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ (Man death due to consuming poison in land dispute) का सेवन कर जान देने के मामले में देर रात तक गतिरोध बना रहा. मामले के बाद कई लोग चिकित्सालय के बाहर इकट्ठा होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. कई घंटे बीत जाने के बाद भी शव आईसीयू में ही पड़ा रहा. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी देर रात को जिला चिकित्सालय पहुंचे. इस दौरान विधायक ने पुलिस की लापरवाही से मौत होने और लोगों की जमीन पर कब्जे करवाने का आरोप लगाया.

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के चामटी खेड़ा में रहने वाले रियाज उर्फ राजू शाह ने कुछ लोगों पर जमीन के मामले में परेशान करने का आरोप लगाते हुए विषाक्त का सेवन कर अपनी जान दे दी थी. राजू शाह की मौत के बाद से ही उसका शव जिला चिकित्सालय की आईसीयू में रखा रहा. लोग प्रकरण दर्ज कर मामले में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ बुद्धराज, एसटीएससी सेल राजीव जोशी, कोतवाल मोतीराम आदि समझाईश में जुटे रहे. काफी देर की समझाइश के बाद प्रकरण दर्ज करने के लिए सहमति बनी लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. मामले में मृतक के भाई याकूब और सलीम ने निर्मल, जगदीश जोशी, कांग्रेस के पार्षद बालमुकुंद मालीवाल तथा गांधीनगर में खनिज भवन के सामने रहने वाले अजय उर्फ अज्जू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट करवाई है.

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या

पढ़ें:Jodhpur Suicide Case : IAS की पुत्रवधू ने जहर खाकर की आत्महत्या, डेढ़ माह पहले ही हुआ था विवाह...

विधायक ने लगाया आरोप:इस मामले में शनिवार दोपहर से ही पुलिस समझाईश में जुटी रही. वहीं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रात को जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने परिजनों से बात की और उन्होंने डिप्टी और कोतवाली थानाधिकारी से आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की. साथ ही विधायक ने पुलिस पर खड़े रह कर जमीनों पर कब्जा करवाने, भू माफियाओं का साथ देने, परिवार को दबाने का आरोप भी लगाया है. विधायक आक्या ने चिकित्सालय में मृतक के परिजनों तथा मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से भी बात की है. इस दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक ने पुलिस अधिकारियों को बुला कर भू माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाते हुए डीजीपी से फोन पर बात कर स्थिति से अवगत करवाया.

इस मामले में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर चिकित्सालय परिसर में ही धरना देने की चेतावनी भी दी है. विधायक ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, जमीनों के अवैध कब्जे का खेल चल रहा है. इसमें पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से लोगों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. बस्सी क्षेत्र में भी इस तरह का मामला सामने आया है. विधायक आक्या के साथ चिकित्सालय में पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमैन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झंवर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी आदि भी जिला चिकित्सालय पहुंचे.

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रात को जिला चिकित्सालय पहुंचे

पढ़ें-निःसंतान होने के दुख में पति-पत्नी ने खाया विषाक्त पदार्थ, दंपती का उपचार जारी

क्या है पूरा मामला:कोतवाली थाना क्षेत्र के चामटी खेड़ा में रहने वाले रियाज उर्फ राजू शाह की दोपहर को तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया. मौत से पहले अस्पताल में रियाज ने बताया कि उसे भूमि विवाद के चलते परेशान किया जा रहा है. उसने परेशान करने वाले लोगों के नाम भी बताए. पहले भी शिकायत दी, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद भी बयान दर्ज नहीं किए. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. इधर, राजू शाह की मौत के बाद उसका शव जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में ही रखा हुआ है.

Last Updated : Apr 3, 2022, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details