राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के नशे में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - शराब के नशे में धुत एक युवक ने आत्महत्या कर ली

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक शराब पीने का आदी था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

man committed suicide in Chittorgarh
युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 5:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक शराब पीने का आदी था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक की उम्र करीब 30 साल है.

हालांकि तत्काल ही परिजनों को पता चल गया और उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक शांतिलाल के अनुसार इस संबंध में एकलिंगपुरा निवासी रामेश्वर लाल सेन द्वारा रिपोर्ट दी गई.

पढ़ें:लॉ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी

रिपोर्ट में बताया गया कि उसका भतीजा 30 वर्षीय बनवारी लाल शराब के नशे का आदी था. कल रात वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और अपने कमरे में चला गया. कुछ समय बाद उसकी मां कमरे में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए और चिल्ला पड़ी. बनवारी ने आत्महत्या कर ली थी. आनन-फानन में तत्काल ही परिवार के लोग उसे चिकित्सालय ले गए, लेकिन उससे पहले ही वह दम तोड़ गया. रामेश्वर सेन की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने बताया कि मृतक की आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details