चित्तौड़गढ़.सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बाहर शुक्रवार रात को एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपी प्रेमिका को जबरन उठा ले गया था. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए महज 3 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बांसवाड़ा जिले का निवासी है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि कमल होटल प्रताप नगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की रक्तरंजित लाश मिली थी. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गए. इस दौरान मृतक की शिनाख्त कच्ची बस्ती निम्बाहेडा हाल फुटपाथ रेलवे स्टेशन चित्तौडगढ़ निवासी विष्णु पुत्र नानुराम रंगास्वामी के रूप में की गई.
पढ़ें. शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार
बड़े बेटे को ढूंढ निकाला : थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सौदा के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे किसी राहगीर ने पुलिस थाने पर सूचना दी थी. उसने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर एक शव पड़ा है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां खून से लथपथ शव के पास 3 बच्चे बैठे नजर आए. पूछताछ करने पर पता चला कि वो मृतक के बच्चे हैं, हालांकि उनसे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर मृतक के बड़े बेटे 17 साल के रंजीत को ढूंढ निकाला और पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आई.
पहले भी प्रेमिका को भगा ले गया था आरोपी :उसने बताया कि उसकी मां मंजू को कुछ महीने पहले बांसवाड़ा निवासी रमेश भील पुत्र नाथू भील भगा ले गया था. वहां से उसकी मां 5 दिन पहले चित्तौड़गढ़ वापस लौट आई. इससे नाराज होकर रमेश मंजू को ढूंढता हुआ चित्तौड़गढ़ पहुंच गया. इस बात पर उसकी विष्णु के साथ कहासुनी हुई. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रमेश ने उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसने सरिये से हमला कर दिया, जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद रमेश उसकी मां मंजू को जबरन उठा ले गया. थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी करवा दी. वाहनों की तलाशी भी ली गई और घटना के 3 घंटे के भीतर शनिवार सुबह पुलिस ने आरोपी रमेश को शास्त्रीनगर चौराहा से दबोच लिया. आरोपी बस में सवार होकर फरार होने की फिराक में था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.