चित्तौड़गढ़. रविवार को सुबह 9:00 बजे से तीनों ही उपखंड मुख्यालयों पर मतगणना शुरू हो गई और 10:00 बजे तक रुझान आने शुरू हो गए. इस दौरान तक दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. वहीं दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतराल भी अधिक नहीं था. ऐसे में पूर्व अनुमान लगाना भी मुश्किल हो रहा था. दोपहर 12:00 बजे तक तीनों ही नगर पालिकाओं की तस्वीर साफ हो गई. भारतीय जनता पार्टी के लिए यह झटका साबित हुई.
पार्टी बेगूं में अपना बोर्ड नहीं बचा पाई और बड़ी सादड़ी नगर पालिका भी उसके हाथ से जाती रही. निर्वाचन विभाग के अनुसार बड़ी सादड़ी में कुल 25 वार्डों में से बीजेपी मात्र 10 सीटें जीत पाई. वहीं कांग्रेस 14 सदस्यों के साथ बहुमत में आ गई. यहां पर एक वार्ड निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहा.
अब यदि बेगूं पर नजर डालें तो यहां पर भी कांग्रेस फायदे में रही और 25 में से 15 सीटें जीत ली. जबकि बीजेपी 8 सीटों पर सिमट गई. वहीं 2 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई. इसी प्रकार कपासन की बात करें तो कांग्रेस 11 और बीजेपी के 12 प्रत्याशी जितने में सफल रहे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के ही दो बागी भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे.