चित्तौडगढ. बेगूं थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से 4 किसानों के बाड़ों में आग लग गई. इस घटना में करीब 20 बीघा मक्का की फसल जलकर राख हो गई. प्रारंभिक तौर पर करीब 8 लाख रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार भगवानपुरा गांव के रहने वाले किसान, प्रकाश, शंभू लाल, रमेश, दिनेश गुर्जर के बाड़ों में आग लगी. आग तेजी से फैलती गई और एक के बाद एक कई बाड़ों को अपने चपेट में लेती गई. आग को बढ़ता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए, लेकिन असफल रहे. आग से इन 4 किसानों के बाड़ों में रखी मक्का की फसल जलकर राख हो गई. इस आग से फसल के भूट्टे, कड़ब ,भूसी सब जल कर राख हो गए. शुरुआत में एक किसान के बाड़े में लगी और आग पड़ोस के तीन और बाड़ों में फैल गई. सूचना पर बेगूं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.