चित्तौड़गढ़.रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड (Deva gurjar murder case) मामले के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को सोमवार को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए. जबकि 6 अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया है. एसआईटी ने मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर सहित गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को आज रावतभाटा कोर्ट में पेश किया. अदालत ने बाबू गुर्जर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.
साथ ही मामले से संबंधित पूछताछ के लिए अन्य 6 आरोपियों रामपुरिया चेचट निवासी गोपाल सिंह राजपूत, लाला उर्फ नरेंद्र सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत, हेमंत कलाल, नानूराम मीणा, कालू लाल उर्फ सचिन गुर्जर और जुगराज पुत्र कालू लाल गुर्जर का रिमांड मांगा था. जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए उन्हें 22 अप्रैल तक एसआईटी को सौंपने के आदेश दिए हैं. मामले में कुल 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.