चितौड़गढ़.पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. केंद्र एवं राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर राहत कार्य में जुटी हुई है. ऐसे में कई भामाशाह भी सरकार की मदद को आगे आए हैं. चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई संस्थाएं राहत केंद्र चला रही है और गरीबों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं कई भामाशाह ने सरकार की नगद मदद भी की है.
ऐसे में चित्तौड़गढ़ के संत भी इसमें पीछे नहीं है. शहर में पावटा चौक स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्र भारती महाराज भी आगे आए हैं. उन्होंने सभी के सामने एक अच्छी पहल की है. महंत ने पीएम केयर फंड में 1 लाख की सहायता का चेक दिया है. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी मंगलवार दोपहर हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. यहां महंत चंद्रभारती महाराज ने एक लाख की राशि का चेक सांसद सीपी जोशी को सौंपा. साथ ही उन्होंने कोरोना से एक साथ लड़ने का भी सभी से आह्वान किया.