राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती - rajasthan news

चितौड़गढ़ में शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया.

चितौड़गढ़ की खबर, Lord Vishwakarmas birth anniversary
विश्वकर्मा जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

By

Published : Feb 8, 2020, 7:22 AM IST

चितौड़गढ़. जिले में शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गाय. जानकारी के मुताबिक श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान ने शुक्रवार को दुर्ग मार्ग स्थित संस्थान कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित की. भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई.

चितौड़गढ़ में धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

इस दौरान अध्यक्ष छगनलाल सुथार ने बताया, कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह गोरा बादल स्टेडियम से भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली गई. जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सेंती स्थित जांगिड छात्रावास पहुंची.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः पान मसाला फैक्ट्रियों में जाने वाली 114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी

विश्वकर्मा भवन निर्माण समिति की ओर से भी विश्वकर्मा जयंती पर कई आयोजन हुए. साथ ही गंभीरी नदी पुलिया के पास स्थित भगवान विश्वकर्मा के निर्माणाधीन मंदिर पर बैठक हुई. इसमें इसी वर्ष मंदिर निर्माण पूरा कर लेने का निर्णय किया गया. साथ ही मंदिर से शोभायात्रा रवाना हुई, जो दुर्ग मार्ग पर होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. बता दें, कि विश्वकर्मा जयन्ती पर भवन निर्माण सहित कई कार्य बंद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details