चित्तौड़गढ़.जिले के बस्सी थाना इलाके में सोमवार को एक राहगीर की बइक खराब हो गई. जिसका फायदा उठाकर चाकू की नोंक पर मां बेटे से सोने की रामनामी लूट कर ले गए. घटना के संबंध में बस्सी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, ये घटना जिले के बस्सी कस्बे के समीपवर्ती नेगडिया गांव में हुई. जहां बस्सी थाना क्षेत्र के नेगडिया गांव से मध्यप्रदेश के नीमच जिले के खिचला निवासी राहुल पुत्र भारमल बंजारा अपनी मां सीताबाई के साथ बाइक पर जा रहा था. तभी अचानक उसकी खराब हो गई. इसी दौरान दो युवक बाइक ठीक करने के बहाने उनके पास आ गए. इसी बीच उनमें से एक ने मौका देखकर चाकू निकाल लिया और दोनों को डराकर उनसे सोने की रामनामी लेकर फरार हो गए.