चित्तौड़गढ़. लॉकडाउन खुलने के बाद से जहां अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, उसके साथ ही पुलिस भी मुस्तैदी दिखा कर अपराधों का पर्दाफाश कर रही है. ताजा मामला चित्तौड़गढ़ कोतवाली का है, जहां पुलिस ने एक दर्जन से भी ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी और लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
चित्तौड़गढ़ मेंलूट और चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार इसके साथ ही पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी और लूट गैंग गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह चित्तौड़गढ़ जिले सहित अन्य जिलों में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः बस्सी पुलिस ने पकड़ा 3 क्विंटल डोडा चूरा, एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना एकत्रित कर जांच के लिए विभिन्न थानों में बाइक चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों के नामजद कर तलाश शुरू की गई. इसी दौरान गठित टीम ने राजसमंद, फालना, सुमेरपुर जिला पाली, जोधपुर और बाड़मेर से आरोपियों सुमेरपुर, जिला पाली निवासी महिपाल सिंह पुत्र गोविन्दराम राव, गणेश पुत्र जगमोहन धोबी, श्रवण सिंह पुत्र हीरासिंह राजपुत, फालना, जिला पाली निवासी लक्ष्मण उर्फ सुरेश पुत्र भैराराम चौधरी, अयुब मकरानी उर्फ अन्ना पुत्र दिलावर खान, बाड़मेर निवासी सवाई उर्फ स्वरूप उर्फ राजवीर दर्जी पुत्र नाथुराम दर्जी के कब्जे से 5 बुलेट, 5 स्कूटी और 10 अन्य बाइक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने एक बैंक कर्मचारी से सायरा थाना, उदयपुर में आंखों में मिर्ची डाल कर 49 हजार रुपए लूटने की बात स्वीकार की. गैंग का मुख्य सरगना महिपाल सिंह राव है, जिसके खिलाफ कोतवाली में वाहन चोरी का मामला दर्ज है.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों इस अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी किए है. आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ शहर से 5 दुपहिया वाहन, फालना से एक स्कूटर, कांकरोली से दो दुपहिया वाहन, रेलमगरा से एक, जोधपुर शहर से दोपहिया वाहन, सुमेरपुर से 5 वाहन, उदयपुर शहर 3 और अन्य स्थानों से चोरियां की है.