राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः लोकसभा स्पीकर का रावतभाटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Om Birla grand welcome

बहन की ओर से मांगी गई मन्नत को पूरा करने के लिए भाईदूज के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रावतभाटा क्षेत्र के प्राचीन बावलिया और चारभुजा मंदिर पहुंचे. जहां सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर

By

Published : Oct 30, 2019, 5:17 AM IST

चित्तौड़गढ़.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपनी बहन की ओर से मांगे गए मन्नत को पूरा करने के लिए भाईदूज के अवसर पर जिले के रावतभाटा क्षेत्र में स्थित प्राचीन बावलिया और चारभुजा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस बीच सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और अन्य समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.

लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष करीब 2 बजे कोटा मार्ग पर जावरा कला गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वे प्राचीनतम बावलिया मंदिर पहुंचे. जहां रावतभाटा उपखंड के शहरी और ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बावलिया मंदिर परिसर में बिरला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः कपासन में खरा पर्व पर बैलों की जगह गायों को भड़काने की अनूठी परम्परा

इसके बाद बहन की ओर से मांगे गए मन्नत को पूरा करने के लिए बिरला चारभुजा झगड़ बावड़ी ग्राम पंचायत में चारभुजा नाथ के दर्शन के लिए चले गए. जहां से वह एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details