चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर इन दिनों अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और रिफिलिंग का धंधा जोरों पर है. ऐसी ही एक सूचना पर सोमवार को रसद विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ एक दुकान में दबिश दी. रसद विभाग की टीम ने गैस रिफिलिंग के उपकरण के अलावा घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर पकड़े हैं.
जानकारी के अनुसार जिला रसद अधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय शर्मा के नेतृत्व में मीरा मार्केट स्थित राजीव कॉलोनी के एक दुकान पर छापा मारने की कार्रवाई की गई. यहां रसद विभाग को अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग और गैस सिलेंडर काला बाजारी की शिकायत मिली थी. ऐसे में विभाग ने दुकान में से अवैध 24 घरेलू इंडियन गैस सिलेंडर, 3 कमर्शियल सहित तीन छोटे सिलेंडर बरामद किए हैं.
जानकारी में सामने आया है कि जहां पर रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी, वहां पर अवैध तरीके से एक सिलेंडर से अन्य सिलेंडर और वाहनों में गैस रिफिलिंग की जा रही थी. वहीं, जब रसद विभाग की टीम उक्त स्थान पर कार्रवाई करने पहुंची तो दुकान संचालक की ओर से विभाग को कई बार भटकाने की प्रयास किया गया. आखिर में दुकान मालिक अपने परिवार सहित वहां से चला गया. जिसके बाद जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा द्वारा कोतवाली थाना पुलिस के जाब्ते मौके पर बुलाया गया और नियमानुसार ताला खुलवाने की कार्रवाई की गई.