राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: प्याज के अवैध भंडारण पर सरकार की नजर, व्यापारियों के यहां रसद विभाग ने मारा छापा - Agricultural produce market

देश में प्याज की बढ़ती कीमतों से अब हर कोई परेशान नजर आ रहा है. जहां, एक ओर हर कोई सरकार को घेर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्याज के मूल्य नियंत्रण को लेकर सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत मंगलवार को रसद विभाग की टीम ने निंबाहेड़ा मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में होलसेल व्यापारियों के यहां छापा मार कर जांच की है, लेकिन कहीं भी तय मात्रा से अधिक प्याज का स्टॉक नहीं पाया गया. इसी संबंध में रसद विभाग की टीम ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर

By

Published : Dec 10, 2019, 5:27 PM IST

चित्तौड़गढ़.देश में इन दिनों प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं. सरकार प्याज के मूल्यों पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं प्रदेश में भी सभी जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसमें मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक शिवराम चौधरी, ज्योति खटीक और पिंकी स्वर्णकार की टीम निंबाहेड़ा मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी पहुंची और आलू- प्याज के होलसेल व्यापारी के यहां छापा मारा. जिससे यहां मंडी के रसद विभाग की टीम को देखते ही मंडी व्यापारियों में एक बारगी हड़कंप मच गया. मंडी सचिव संतोष मोदी और अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंचे.

व्यापारियों के यहां रसद विभाग ने मारा छापा

इस दौरान रसद विभाग की टीम ने यहां करीब 6 से अधिक दुकानों की जांच की. नियमानुसार 25 टन से ज्यादा होलसेल व्यापारी के यहां प्याज पाया जाता है तो यह अवैध भंडारण की श्रेणी में आता है. लेकिन मंडी में कहीं भी इतना प्याज नहीं पाया गया. एक दुकान पर तीन टन प्याज पाया गया था. वहीं पांच दुकान पर 7 से 8 टन प्याज पाया गया था. ऐसे में रसद विभाग ने अपनी रिपोर्ट बनाई है, जिसे जिला कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.

पढ़ें- प्याज ने अलवर के किसानों को किया मालामाल, सर्दी के मौसम में केवल अलवर में होती है प्याज की पैदावार

इस दौरान मीडिया से बातचीत में जिला रसद अधिकारी ने कहा है कि प्याज की कीमतों के नियंत्रण, अवैध भंडारण की रोकथाम के लिए रसद विभाग ने कार्रवाई की है. लेकिन मौके पर कहीं पर भी अधिक स्टॉक नहीं पाया गया है. वहीं शहर में रिटेलर्स के होलसेल से भी ज्यादा मुनाफे पर प्याज बेचने की जानकारी मिली है. इस पर अलग-अलग टीम बनाकर रिटेल व्यापारियों के यहां पर भी जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details