चित्तौड़गढ़. 399 ग्राम की नकली सोने की 11 चैन बैक में गिरवी रखकर 13 लाख 77 हजार का गोल्ड लोन लेने की धोखाधड़ी के मामले में 3 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी इसी प्रकार के अपराध में गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर थाने में वांछित हैं.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एक निजी बैंक के कन्नोज के मैनेजर भूपेश दवे ने थाना भदेसर पर रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट के अनुसार पारलिया थाना भदेसर निवासी दिनेश कुमार पुत्र अम्बा लाल सुखवाल 6 अक्टूबर को कन्नोज स्थित निजी बैंक की शाखा में गोल्ड लोन के लिए 11 गले की चेन लेकर आया, जिसे अप्रेजर नारायण लाल सोनी ने चेक किया. अप्रेजर ने सोने को खरा बता कर ग्रॉस वेट 399.25 नेट वेट 397 तथा 22 कैरेट सोना बताया. जिस आधार पर बैंक ने 12 महीने की अवधि के लिए 1377100 का लोन दिया.
पढ़ें:Gold loan Fraud : नकली सोना गिरवी रखकर लिया गोल्ड लोन, सत्यापन में खुलासा हुआ तो थाने पहुंचा मामला
सुपर ऑडिटर हंसमुख की ऑडीट में यह सोना पूर्णत नकली पाया गया. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा साईबर सैल की सहायता एवं मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर नकली सोना बैक में रखकर गोल्ड लोन लेने वाले आरोपी पारलीया थाना भदेसर निवासी दिनेश कुमार पुत्र अम्बा, लाल सुखवाल एवं साथी आरोपी कमलेश सुखवाल पुत्र अम्बालाल सुखवाल को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें:नकली सोने के बदले रूपए उधार लेकर ज्वैलर्स को ठगने वाली टटलू गैंग को पकड़ा
आरोपियों द्वारा नकली सोने की चेन बनवाकर दिलवाने वाले आरोपी कपासन निवासी शान्तिलाल पुत्र शंकरलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया. नकली सोने की चेन बनवाकर गोल्ड लेने के मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी थाना धरमपुर जिला वलसाड गुजरात में भी नकली सोने की चेन बैक में रखकर करीब 15 लाख रुपए का गोल्ड लेने के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज होकर वांछित चल रहा है.