राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बढ़ते कोरोना के चलते रेल यात्रियों में आई कमी, 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां निरस्त...कुछ के रास्ते बदले - चित्तौड़गढ़ में निरस्‍त गाड़ियां

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ियों में यात्री भार लगातार कम हो रहा है. जिसके तहत चित्तौड़गढ़ में लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों का अगले आदेश तक संचालन निरस्त कर दिया गया है. साथ ही कुछ के रूट बदल दिए गए हैं.

Chittorgarh latest news,  rajasthan latest news
चित्तौड़गढ़ में रेल यात्रियों में आई कमी

By

Published : Apr 23, 2021, 3:35 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ियों में यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. इसे देखते हुए लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों का अगले आदेश तक संचालन निरस्त कर दिया गया है. वहीं कुछ के रास्ते बदल दिए गए हैं.

पढ़ें:राजस्थान का गादोला गांव...जहां दहशत में जी रहे ग्रामीण, 10 दिन के भीतर 19 लोगों की मौत

इसी के तहत मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में विभिन्‍न शहरों में लॉकडाउन के कारण रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्‍मीबाईनगर खंड में चलने वाली गाडियों में यात्रियों की काफी कम उपलब्‍धता के कारण इस खंड पर चलने वाली गाडियों को निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट/मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है.

निरस्‍त की गई गाड़ियां...

  • गाड़ी संख्‍या 09389 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रतलाम डेमू स्‍पेशल 23 अप्रैल से 20 मई 2021 तक निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 09390 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ. अम्‍बेडकर नगर डेमू स्‍पेशल 24 अप्रैल से 20 मई 2021 तक निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 09347 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रतलाम डेमू स्‍पेशल 23 अप्रैल से 20 मई 2021 तक निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 09348 रतलाम डॉ. अम्‍बेडकर डेमू स्‍पेशल 24 अप्रैल से 20 मई 2 2021 तक निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 09345 रतलाम भीलवाड़ा डेमू स्‍पेशल 23 अप्रैल 20 मई, 2021 तक निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 09346 भीलवाड़ा रतलाम स्‍पेशल डेमू 24 अप्रैल से 21 मई, 2021 तक निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 09337/09338 इंदौर दिल्‍ली इंदौर साप्‍तपहिक एक्‍सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई, 2021 तक निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 09333/09334 इंदौर बीकानेर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई, 2021 तक निरस्‍त रहेगी

शॉर्ट टर्मिनेट गाड़ियां

  • गाड़ी संख्‍या 01125 रतलाम ग्‍वालियर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई 2021 तक इंदौर स्‍टेशन से चलेगी और रतलाम से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 01126 ग्‍वालियर रतलाम स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, ग्‍वालियर से 23 अप्रैल से 20 मई 2021 तक चलने वाली इंदौर स्‍टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी और इंदौर से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 02125 रतलाम भिंड स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई 2021 तक चलने वाली इंदौर स्‍टेशन से चलेगी और रतलाम से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी
  • गाड़ी संख्‍या 02126 भिंड रतलाम स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, भिंड से 23 अप्रैल से 20 मई, 2021 तक चलने वाली इंदौर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और इंदौर से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगा
  • मार्ग परिवर्तन
  • गाड़ी संख्‍या 04802 इंदौर जोधपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस , इंदौर से 24 अप्रैल से 20 मई 2021 तक चलने वाली वाया उज्‍जैन -नागदा- रतलाम चलेगी
  • गाड़ी संख्‍या 04801 जोधपुर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जोधपुर से 23 अप्रैल से 20 मई 2021 तक चलने वाली वाया रतलाम-नागदा-उज्‍जैन चलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details