चित्तौड़गढ़. निकटवर्ती घटियावली गांव में बुधवार रात विद्युत वितरण निगम के लाइनमैन की उसके कमरे में लाश मिली. 3 दिन से वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था. बदबू आने पर आसपास के लोगों ने शंभूपुरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा खोला तो लाइनमैन मृत हालत में मिला. उसका शव फुल गया था और दुर्गंध मार रहा था. उसकी शिनाख्त गुमानपुरा कोटा निवासी 43 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र भंवरलाल वीरबाल के रूप में की गई.
कोटा उसके परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया. उसकी पत्नी यशोदा अपने बेटे के साथ हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसकी रिपोर्ट पर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया. शंभूपुरा के कनिष्ठ अभियंता रवि शंकर मीना मौके पर मौजूद रहे. कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि कुलदीप शराब के नशे का आदी था.