चित्तौड़गढ़. विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग के ऐतिहासिक भवन कीर्ति स्तम्भ पर बिजली गिरने से हुए नुकसान की मरम्मत का प्रस्ताव ही कागजों में अटका हुवा है. वहीं दो दिन पहले चित्तौड़ दुर्ग के गुप्त प्रवेश द्वार लाखोटा बारी पर भी बिजली गिरी है. इससे प्रवेश द्वार पर बनी छतरी का शिखर क्षतिग्रत हो गया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को चित्तौड़गढ़ शहर और आस-पास के इलाके में बिजली कड़कने के साथ ही तेज बरसात भी हुई थी. इस दौरान चित्तौड़ दुर्ग पर बिजली गिरने की घटना हुई थी. यहां दुर्ग के पार्श्व भाग में स्थित लाखोटा बारी पर बिजली गिरी. लाखोटा बारी के ऊपर छतरी बनी हुई है. इस छतरी पर बिजली गिरी, जिससे इस पर बना शिखर से क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं शिखर के ऊपर लगा कमल की आकृति का पत्थर (इन्डा) बिखर गया.