चित्तौड़गढ़. विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट (Special court for POCSO Act, Chittorgarh) ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के तीन वर्ष पुराने एक मामले में अभियुक्त को दोषी पाया है. मामले में न्यायाधीश ने अभियुक्त को आजीवन कारावास (Life imprisonment to accused of rape with minor) और अर्थदंड से दंडित किया है.
विशिष्ट लोक अभियोजक शोभालाल जाट ने बताया कि कपासन थाने में एक प्रार्थी ने लिखित रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 वर्ष की है. वह 24 जनवरी को जंगल में बकरियां चराने गई थी. वह शाम तक घर नहीं आई. इस पर कपासन थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें:POCSO Court Jaipur: नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त को 5 साल की सजा