राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अल्प वर्षा और मावठ ने बदला खेती का ट्रेंड! चना और सरसों पर बढ़ा किसानों का विश्वास - चित्तौड़गढ़ में खेती का ट्रेंड बदला

बदलते मौसम और पानी की कमी के चलते चित्तौड़गढ़ में खेती का ट्रेंड बदला है. जिले में पहली बार 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चने की बुवाई की गई है.

less water intensive crops in the trend
चित्तौड़गढ़ में खेती का ट्रेंड बदला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 5:13 PM IST

चित्तौड़गढ़.बदलते मौसम के बीच खेती का ट्रेंड भी बदलता जा रहा है. अल्प वर्षा के बाद मावठ की सम्भावना में किसानों का जोर कम पानी वाली फसलों की ओर बढ़ा है. जिले में पहली बार करीब 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चने की बुवाई की गई है, जो कुल रकबे का एक तिहाई है. गेहूं के बाद सबसे अधिक चने की बुवाई की गई है. साथ ही किसानों का सरसों पर भी भरोसा बढ़ा है. लगभग 60000 हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की बुवाई हो चुकी है जो कि लक्ष्य के मुकाबले 10% अधिक है. कृषि विभाग का कहना है कि बदलते मौसम के अनुरूप खेती के ट्रेंड में भी बड़ा बदलाव आ रहा है और किसानों का कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों पर अधिक फोकस है.

कृषि विभाग के रबी फसल वर्ष 2023-24 के लक्ष्य पर नजर डालें तो कुल 344000 हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज, तिलहन और दलहनी फसलों की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इनमें सबसे अधिक गेहूं का रकबा 147000 निर्धारित किया गया. इसके मुकाबले अब तक 77% बुवाई हो चुकी है. रबी के सीजन में गेहूं जिले की मुख्य फसल मानी जाती है. हालांकि गत वर्ष के मुकाबले कुल रकबे में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है क्योंकि मानसून के दौरान औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई. ऐसे में गेहूं का रकबा गत वर्ष के समकक्ष ही रखा गया.

पढ़ें:राजस्थान के हाड़ौती में फैली धनिए की खुशबू, बढ़ा रकबा, फिर भी कम हुई बुआई

चढ़ गया चना:चने को अपेक्षाकृत कम पानी की फसल माना जाता है. मावठ से ही अच्छी खासी पैदावार मिल जाती है. प्रति बीघा 5 से 6 क्विंटल की पैदावार के बाद समर्थन मूल्य लगभग 5000 तक होने से किसान अब चने को अधिक महत्व दे रहे हैं. जिले में इस बार 98000 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया जिसके मुकाबले 73910 हेक्टेयर में चने की बुवाई की जा चुकी है. इस प्रकार कुल रकबे के मुकाबले 30 प्रतिशत चने का लक्ष्य रखा गया जो मुख्य फसल के मुकाबले लगभग 66 प्रतिशत है.

पढ़ें:अमृत बन बरसी मावठ, 5 जिलों में 14 लाख हेक्टेयर रबी फसलों को फायदा...बढ़ेगी पैदावार

सरसों पर भी बढ़ा भरोसा: तिलहनी फसलों में जिले में किसानों ने सरसों पर भी खासा भरोसा जताया. हालांकि कृषि विभाग द्वारा एक दो पिलाई में खासी पैदावार देने वाली सरसों का रकबा 55000 हेक्टेयर ही रखा था, लेकिन किसानों ने इसके मुकाबले लगभग 60000 से अधिक हेक्टेयर में इसकी बुवाई की जो कि लक्ष्य के मुकाबले 10% अधिक है. जिले में पिछले कुछ सालों में मावठ भी साथ दे रहा है जिससे कई बार पिलाई की आवश्यकता भी नही रहती. इस कारण किसान सरसों की बुबाई पर भी ध्यान दे रहे हैं.

पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, किसानों के मुआवजे का नया नियम खत्म करने की मांग

मसाला फसलों की भी बुवाई:इसके साथ ही मसाला फसलों की ओर भी किसान ध्यान दे रहे हैं. धनिया, जीरा, मैथी, इसबगोल, लहसुन तथा अलसी आदि की बुवाई का लगभग 30000 हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया जिसके मुकाबले अब तक 20000 हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है.

चना और सरसों का रकबा बढ़ा:मानसून के दौरान जिले में औसत से कम बारिश हुई थी. इस कारण कुएं बावड़ियों में भी पानी नहीं है. इस कारण हमने कम पानी वाली फसलों पर जोर दिया और किसानों को चना और सरसों के लिए प्रोत्साहित किया. उसी का नतीजा है कि चने की बुवाई गेहूं के मुकाबले दो तिहाई तक हो गई. वहीं सरसों के प्रति भी किसानों में जबरदस्त उत्साह रहा. दोनों ही फसले कम मेहनत और कम पानी वाली मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details