चित्तौड़गढ़.जिले के मंगलवाड़ कस्बे में श्वेताम्बर जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर का ताला तोड़कर नकदी सहित दस लाख का सामान चुरा लिए. जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
श्वेताम्बर जैन मंदिर के पुजारी राधेश्याम वैष्णव रात को ताला लगाकर घर चला गया, जब सुबह मंदिर पहुंचा तो मंदिर के मेन गेट का करनाला टुटा हुआ था. पुजारी को मंदिर में जाने से पहलें करनाला टुटा हुआ देख मंदिर मे चोरी होने का सक हुआ. पुजारी ने अंदर जाने से पहले मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शांति लाल मांडावत, मदन लाल मेहता, किशन लाल सांखला, निर्मल कुमार बलाला, जमना लाल कराड़, उमेश मेहता को फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे.
वहीं, पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. अंदर जाने पर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. मंदिर के अंदर मुल नायक भगवान वासुपूज्य मंदिर का गेट का करनाला भी टुटा हुआ था. नाकोड़ा भेरु के स्थान पर रखा भंडार टुटा हुआ था और अंदर की नकदी गायब थी. वासुपूज्य के बाहर रखा भंडार भी टुटा हुआ था अंदर की नकदी गायब थी.