चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना अंतर्गत इंडस्ट्रीज एरिया आजोलिया का खेड़ा में करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई. परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घंटों तक चली वार्ता के बाद आखिरकार शाम को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और 11 लाख रुपए की मदद के बाद परिजन पोस्टमार्टम करवा कर शव घर ले गए.
इंडस्ट्रीज एरिया में बुधवार सुबह एक ग्रेनाइट फैक्ट्री में गिट्टी तोड़ने के दौरान माताजी की पांडोली निवासी 28 वर्षीय देवराज पुत्र कालू लाल भील करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया. अन्य श्रमिकों ने उसे जिला चिकित्सालय में दिखाया, यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और शव मोर्चरी में रखवा दिया गया. गंगरार पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाया गया. रोला हेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच गोवर्धन लाल सालवी के साथ समाज के कई लोग भी हॉस्पिटल पहुंच गए. परिजनों ने मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहायता राशि की मांग की, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया.
पढ़ें:राजसमंदः छत से गिरकर श्रमिक की मौत मामला, 4 लाख मुआवजे पर बनी सहमति