राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में घूमेगी लेबोरेट्री मोबाइल वैन, होगा निशुल्क जांच - Chittorgarh News

चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान की ओर से गुरुवार को निशुल्क लेबोरेट्री मोबाइल वैन प्रारंभ हुई. यह मोबाइल वैन चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का निशुल्क उपचार करेगी.

Free laboratory mobile van,  Rajasthan News
चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में घूमेगी लेबोरेट्री मोबाइल वैन

By

Published : Jan 21, 2021, 8:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से संचालित निःशुल्क लेबोरेट्री मोबाइल वैन गुरुवार से प्रारंभ हुई. यह मोबाइल वैन चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का निशुल्क उपचार करेगी.

चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि लगभग 11 लाख की लागत से लेबोरेट्री मोबाइल वैन को तैयार किया गया है. निशुल्क लेबोरेट्री मोबाइल वैन में पूर्ण सीबीसी जांच, कम्प्लीट ब्लड टेस्ट, एचबी, डब्लूबीसी, प्लेटलेट, टीएलसी, डीएलसी काउंट, ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर की जांच मौके पर ही सैंपल लेकर की जाएगी. यह मोबाइल वैन 22 जनवरी को केलजर, 23 जनवरी को विजयपुर, 24 जनवरी को अमरपुरा, 25 जनवरी को उदपुरा में रहेगी. गुरुवार को करीब 75 लोगों की जांच की गई.

दिल्ली और हरियाणा की फैक्ट्री में जानी थी 82 क्विंटल खैर की लकड़ी, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में गुरुवार को जिला स्पेशल टीम और गंगरार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर पांच लाख रुपये मूल्य की 82 क्विंटल 70 किलो खैर की लकड़ी पकड़ी है. वहीं, इस मामले में दो आरोपित नामजद किए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. प्रारंभिक रूप से खैर की इन लकड़ियों को दिल्ली व हरियाणा की गुटखा फैक्ट्रियों में भेजने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details