चित्तौड़गढ़. बेगूं उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई. हादसे में एक श्रमिक की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल श्रमिक व मृतक को बेगूं चिकित्सालय ले जाया गया. चिकित्सकों के देरी से पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे.
चित्तौड़गढ़: बेगूं में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, श्रमिक की मौत
चित्तौड़गढ़ के बेंगू उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई. हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी में सामने आया कि हादसा बेगूं नगर के मुख्य बाजार में बजरंग टॉकीज के पास हुआ है. महावीर जैन के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई, जिससे काम कर रही एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए. मौके पर जमा लोगों ने दोनों को बेगूं अस्पताल पहुंचाया, जहां परीक्षण के बाद मंडावरी निवासी जोधराज कुमावत को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं महिला श्रमिक चांदीबाई रेगर का उपचार किया जा रहा है.
वहीं चिकित्सालय में चिकित्सक के देरी से पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया है. घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह जैन थानाधिकारी रतनसिंह मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेकर लोगों से समझाइश की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.