चित्तौड़गढ़. जिले में जिला स्पेशल टीम और कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने कोतवाली थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए देशी पिस्तौल के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है. बता दें कि आरोपी स्कूटी की डिक्की में पिस्तौल रख कर बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही दबोच लिया. इस घटना को लेकर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों से पिस्तौल के सम्बंध में पूछताछ जारी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना अन्तर्गत मंडी चौराहा पर 2 व्यक्ति स्कूटी की डिक्की में पिस्तौल रख कर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. इनके पास अवैध पिस्टल है. इस सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पवन कुमार और दुर्गासिंह और थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा से सब इंसेक्टर अश्वनी कुमार मय टीम के संयुक्त रुप से कार्रवाई के लिए मंडी चौराहा पहुंचे.