राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा नारकोटिक्स की बेगूं में बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रुपये मूल्य की अफीम पकड़ी - chittorgarh Begun news

बेगूं क्षेत्र में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) की कोटा की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ब्यूरो की टीम ने एक मकान पर दबिश देकर करीब 8 किलो अफीम पकड़ी है, जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपए बताया जा रहा है.

chittorgarh Begun news
कोटा नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Oct 6, 2021, 9:54 AM IST

चित्तौड़गढ़.NCB की कार्रवाई केइस मामले में मकान मालिक की भी गिरफ्तारी हुई है, जिससे जप्त की गई अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि ब्यूरो को चित्तौड़गढ़ के बेगूं क्षेत्र में अफीम की सूचना मिली थी. इस पर कोटा से निवारक दल को कार्रवाई के लिए बेगूं भेजा गया.

इस टीम ने बेगूं क्षेत्र के नाल निवासी श्यामलाल धाकड़ के मकान पर दबिश दी. नारकोटिक्स की टीम ने मकान की तलाशी ली गई तो एक कमरे में 7 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद हुई. इस पर अफीम को जब्त कर लिया तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.

पढ़ें :सिरोही में दिल दहला देने वाली वारदात, जिन्दा जले 2 बाइक सवार

मामले में मकान मालिक श्यामलाल को गिरफ्तार किया है. इस अफीम का अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपए बताया जा रहा है. नारकोटिक्स जप्त की गई अफीम के बारे में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details