चित्तौड़गढ़.NCB की कार्रवाई केइस मामले में मकान मालिक की भी गिरफ्तारी हुई है, जिससे जप्त की गई अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि ब्यूरो को चित्तौड़गढ़ के बेगूं क्षेत्र में अफीम की सूचना मिली थी. इस पर कोटा से निवारक दल को कार्रवाई के लिए बेगूं भेजा गया.
इस टीम ने बेगूं क्षेत्र के नाल निवासी श्यामलाल धाकड़ के मकान पर दबिश दी. नारकोटिक्स की टीम ने मकान की तलाशी ली गई तो एक कमरे में 7 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद हुई. इस पर अफीम को जब्त कर लिया तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.