राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6 महीने पहले अपहृत किशोरी प्रेमी संग मिली महाराष्ट्र में, माता-पिता के साथ जाने से किया इनकार - Chittorgarh Minor Kidnapping case

चित्तौड़गढ़ के मं​डफिया थाना इलाके से 6 माह पहले अपहृत किशोरी अपने प्रेमी के साथ महाराष्ट्र में (Kidnapped minor detained from Maharashtra by Chittorgarh police) मिली. पुलिस ने दोनों को वहां से डिटेन किया और चित्तौड़गढ़ ले आई. किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया और किशोरी को बाल कल्याण समिति ने अस्थाई पुनर्वास करते हुए आसरा विकास संस्थान में भेज दिया. इस दौरान किशोरी ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया.

Kidnapped minor detained from Maharashtra by Chittorgarh police
6 महीने पहले अपहृत किशोरी प्रेमी संग मिली महाराष्ट्र में, माता-पिता के साथ जाने से किया इंकार

By

Published : Jun 22, 2022, 7:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. 6 महीने पहले मंडफिया थाना इलाके से अपहृत किशोरी को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ महाराष्ट्र से डिटेन कर (Kidnapped minor and her lover detained from Maharashtra) लिया. पुलिस दोनों को चित्तौड़गढ़ ले आई. जहां किशोरी ने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया. बाल कल्याण समिति ने आसरा विकास संस्थान भेज दिया.

मंडफिया थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत के अनुसार 6 महीने पहले 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था. परिजनों ने एक युवक पर संदेह जताते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दी थी. तब से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. इस दौरान गुप्त सूचना पर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अमीचंद के नेतृत्व में एक टीम महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंची, जहां आरोपी पानी पुरी का कारोबार कर रहा था. अपहृत किशोरी उसके ठिकाने पर मिली.

पढ़ें:Ajmer Kidnapping Case : जेठना से अपहृत युवक को 8 घंटे में छुड़ाया, चार गिरफ्तार...मुख्य साजिशकर्ता पुलिस गिरफ्त से बाहर

पुलिस दोनों को डिटेन कर चित्तौड़गढ़ ले आई. जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 17 वर्षीय किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. काउंसलिंग के दौरान उसने बताया कि उसके भाई की शादी में आरोपी ने फोटोग्राफी की थी. उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई जो प्यार में बदल गई. परिजनों के एतराज की आशंका थी. इसी कारण दोनों ने साथ भागने का फैसला किया और महाराष्ट्र चले गए. किशोरी ने इस दौरान अपने माता-पिता के साथ जाने से मना कर दिया. ऐसे में समिति ने उसका अस्थाई पुनर्वास करते हुए उसे आसरा विकास संस्थान भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details