चित्तौड़गढ़. चिक्सी गांव के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो (Kid died in accident during road construction work) गई. हादसे में उसका ममेरा भाई घायल हो गया. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ठेकेदार को मौके पर बुलाए जाने की मांग करते हुए जाम लगा दिया. सदर पुलिस मौके पर पहुंची. ठेकेदार के साथ समझौते के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल से शव उठाया.
Accident in Chittorgarh: सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत, जाम लगाया, समझौते के बाद उठाया शव - Kid died in accident during road construction work
चित्तौड़गढ़ के चिक्सी गांव के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान सामने आए एक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो (kid death in road accident in Chittorgarh) गई. वहीं एक अन्य बच्चा घायल हो गया. ग्रामीणों ने हादसे की वजह बने वाहन के ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग कर जाम लगा दिया. ग्रामीणों और ठेकेदार में समझौता होने के बाद बच्ची के शव को उठाया गया.
![Accident in Chittorgarh: सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत, जाम लगाया, समझौते के बाद उठाया शव Kid died in accident during road construction work in Chittorgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15507502-thumbnail-3x2-chittorgarh.jpg)
ग्रामीणों के अनुसार कमल सिंह बाइक से अपने बच्चे और काका ससुर की बच्ची अंशिता को लेकर खेत पर जा रहा था. रास्ते में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस बीच चालक की गलती से रिवर्स में लिए जाने के दौरान उनकी बाइक चपेट में आ गई. कमल सिंह खाई में जा गिरा. जबकि दोनों ही बच्चों को चोटें आई. तुरंत ही लोग मौके पर पहुंच गए. गंभीर घायल अंशिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल बच्चे को जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
पढ़ें:सीकरः 5 साल की बच्ची को डंपर ने कुचला, अस्पताल में हुई मौत