चित्तौड़गढ़.जमीन हड़पने की नीयत से खाप पंचायत बुलाकर खातेदार महिला को परिवार सहित समाज से बाहर कर हुक्का-पानी बंद करने का मामला (Khap Panchayat expelled the woman from the society) सामने आया है. मंडफिया पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. इस प्रकरण में नाते-रिश्तेदारों सहित करीब 3 दर्जन लोगों पर सामूहिक बैठक कर समाज से बहिष्कार किए जाने का आरोप लगाया गया.
घोड़ा खेड़ा गांव निवासी केसर (60) पत्नी भैरू लाल मेघवाल की रिपोर्ट के अनुसार उसका पीहर चिकारड़ा गांव में है. इकलौती संतान होने के कारण माता-पिता की मौत के बाद कृषि भूमि केसर के नाम कर दी गई है. उसे लेकर उसके पीहर पक्ष के लोग व रिश्तेदार नाराज हो गए हैं. आरोप है कि साजिश के तहत 9 जून को चिकारड़ा में सामाजिक बैठक आयोजित कर उसे परिवार के साथ सामाजिक रूप से बहिष्कृत किए जाने का फरमान सुनाया गया.