राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : कपिल सामर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय एनर्जी अवार्ड - राजस्थान की ताजा खबरें

चित्तौड़गढ़ जिले में रहने वाले युवा वैज्ञानिक कपिल सामर को अंतरराष्ट्रीय एनर्जी अवार्ड पुरस्कार से नवाजा जाएगा. कपिल के बायोगैस तकीनीकी को रेजिडेंशियल एनर्जी प्रॉजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर वर्ग में पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

International Energy Award, अंतरराष्ट्रीय एनर्जी अवार्ड
कपिल सामर को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय एनर्जी अवार्ड

By

Published : May 25, 2021, 9:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के आकोला इलाके में रहने वाले युवा वैज्ञानिक कपिल सामर को अंतरराष्ट्रीय एनर्जी अवार्ड पुरस्कार से नवाजा जाएगा. कपिल के बायोगैस तकीनीकी को रेजिडेंशियल एनर्जी प्रॉजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर वर्ग में पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

कपिल को यह पुरस्कार आगामी 22 सितम्बर को लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस में प्रस्तावित कार्यक्रम में दिया जाएगा. प्रस्तावित पुरस्कार वितरण समारोह में कुल पंद्रह वर्गो में आए प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत किया जाएगा. उदयपुर स्थित बायोगैस विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र सीटीएई में कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर कार्यरत आकोला के कपिल सामर को द एनर्जी अवार्ड 2021, लंदन द्वारा ईमेल से उक्त सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें:खुद को मंत्री का खास बताकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी

कपिल ने इसके लिए बायोगैस तकनीकी पर अपना कार्य अनुभव के साथ साथ यह तकनीकी आने वाले समय में किस प्रकार किसान एवं पर्यावरण के लिए फायदेमंद है इसके सम्बंध में विस्तृत रिपार्ट जमा की थी. जिसके चलते टीम ने उनके प्रोजेक्ट को पुरस्कार के लिए चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details