राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना: परिजनों ने महिला के शव को हाथ लगाने से किया मना तो तहसीलदार और थानेदार ने पहुंचाया श्मशान - थानेदार ने महिला के शव को पहुंचाया श्मशान

चित्तौड़गढ़ के कपासन में कोरोना से महिला की मौत हो गई. परिजनों ने संक्रमण के डर से शव को हाथ लगाने से मना कर दिया. चिकित्सा विभाग और नगरपालिका ने भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया तो मौके पर पहुंच कर तहसीलदार और थानाधिकारी ने पीपीई किट पहन कर महिला के शव को श्मशान तक पहुंचाया.

corona patient dead body,  rajasthan corona news
परिजनों ने महिला के शव को हाथ लगाने से किया मना तो तहसीलदार और थानेदार ने पहुंचाया श्मशान

By

Published : May 14, 2021, 4:41 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). राजस्थान में कोरोना से रोजाना सैंकड़ों लोगों की मौत हो रही है. अस्पताल बेड्स, ऑक्सीजन और आवश्यक जरूरत के सामानों की कमी से जूझ रहे हैं. कई दिल दहलाने वाली तस्तीरें और खबर सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया चित्तौड़गढ़ के कपासन से. जहां होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. परिजनों ने कोरोना के डर से शव को हाथ लगाने से मना कर दिया तो तहसीलदार और थानेदार ने शव को श्मशान घाट तक पहुंचाया.

तहसीलदार और थानेदार ने महिला के शव को पहुंचाया श्मशान

क्या है पूरा मामला

कपासन उपखंड मुख्यालय की रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रह रही थी. शुक्रवार को महिला की तबीयत बिगड़ी और सुबह मौत हो गई. जिसके बाद थानेदार और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. परिजन संक्रमण के डर से शव को हाथ लगाने से डर रहे थे. जिसके बाद तहसीलदार ने मेडिकल टीम से शव को श्मशान पहुंचाने के लिए संपर्क किया तो विभाग ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि महिला की मौत होम आइसोलेशन में हुई है. इसलिए प्रोटोकॉल के तहत बॉडी को पैक करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. नगरपालिका के अधिकारियों ने भी तहसीलदार का फोन नहीं उठाया.

पढे़ं: कोरोना को हल्के में न लें...गर्भवती डॉक्टर के सांस थमने से पहले दिए संदेश को CM गहलोत ने किया शेयर

करीब 2 घंटे तक शव पड़ा रहा लेकिन ना तो चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ना ही नगरपालिका की. जिसके बाद तहसीलदार मोहकम सिंह और थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने पीपीई किट पहन कर महिला के शव को कोरोना गाइडलाइन के तहत पैक किया और श्मशान घाट तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details