राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, 4 लोगों को किया गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ कपासन न्यूज

चित्तौड़गढ़ की कपासन पुलिस ने शनिवार को लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

chittaurgarh kapasan news, rajasthan news
कपासन पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के 4 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2020, 9:24 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले की कपासन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार को लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

कपासन पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के 4 लोगों को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी हिमाशु सिंह ने बताया कि, 15 सितंबर को कांकरिया निवासी प्रार्थी मोहब्बत सिंह ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि सात महीने पहले उसकी शादी उदयपुर के भुताला गांव में रहने वाले बाबू सिंह राजपूत की बेटी तारा कंवर के साथ हुई थी. इस शादी को करवाने में मांगू सिंह और नई थाना क्षैत्र के बडाहवाला निवासी जसवन्त सिंह भी शामिल थे. शादी के कुछ दिनों बाद तक तो तारा कंवर उसकी पत्नि बनकर रही, लेकिन 7 सितंबर को घर में रखे आठ तोला सोने और डेढ़ किलो चांदी के जेवरातों को लेकर फरार हो गई. जिस पर पुलिस ने भादस की धारा 270/20, 379, 120 और 420 में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान शुरू किया.

जिला पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर डीएसपी दलपत सिह भाटी ने एक टीम का गठन कर सायबर सेल के सहयोग से आरोपियों की तलाश शुरू की. टीम ने उदयपुर, राजसमंद, अहमदाबाद और राजकोट में अगल-अलग स्थानों पर दबिश देकर शनिवार को लुटेरी दुल्हन तारा कंवर और उसके पिता बाबू सिंह, मांगू सिंह और जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टीम ने तारा कंवर के पास से एक सोने की चैन बरामद की है. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

ये भी पढ़ेंःसौम्या गुर्जर के समर्थन में कटारिया, कहा- नरपत सिंह राजवी को भी चित्तौड़गढ़ से जयपुर लाकर लड़ाया था चुनाव

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन थाने में शनिवार को एक महिला ने एक कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि 5 नवंबर की शाम को वो अपने पती के साथ बाइक पर भोपालसागर से चित्तौडगढ़ जा रही थीं. इसी दौरान सिंहपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर तेज रफ्तार में आई एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें उनके पती को गंभीर चोटे आईं और उनका एक पैर फैक्चर हो गया. वहीं, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details