राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने पकड़ा 11.51 क्विंटल अवैध डोडा का चूरा, दो गाड़ियां भी जब्त - कपासन न्यूज

चित्तौड़गढ़ की कपासन पुलिस ने गुरुवार रात को कार्यवाई करते हुए 11.51 क्विंटल अवैध डोडा का चूरा पकड़ा है. साथ ही एक स्कॉर्पियो और एक इसुजु गाड़ी भी बरामद की हैं.

chittaurgarh news rajasthan news
कपासन पुलिस ने पकड़ा 11.51 क्विंटल डोडा का चूरा

By

Published : Sep 11, 2020, 8:44 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन की चित्तौड़गढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, कपासन पुलिस ने गुरुवार रात को कार्यवाई करते हुए 11.51 क्विंटल अवैध डोडा का चूरा पकड़ा है. साथ ही एकस्कॉर्पियो और एक इसुजु गाड़ी भी बरामद की हैं.

कपासन पुलिस ने पकड़ा 11.51 क्विंटल डोडा का चूरा

थानाधिकारी हिमाशु सिह राजावत ने बताया कि, गुरुवार रात को पुलिस उच्चाधिकारियो के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ करते हुई सिहपुर गांव पहुंची. साथ ही दो टीमों का गठन कर भवरकिया चैराहे पर नाकाबंदी कर दी गई. इसी दौरान एक एक स्कॉर्पियो गाड़ी बनाकिया राशमी रोड पर नारेला चैराहे की तरफ से तेज गति से आती दिखाई दी. नाके के पास आने पर पुलिर्मियों ने गाड़ी की तरफ गाड़ी रोकने का इशारा भी किया. लेकिन गाड़ी चालक ने उल्टा गाड़ी सी रफ्तार तेज कर दी और नाकाबंदी को तेड़कर वहां से भाग निकला. लेकिन पुलिस ने दो जवान नाकेबंदी से आगे खड़े कर रखे थे. इसी बीच एक सफेद रंग की इसुजु गाड़ी भी वहां से आती दिखाई दी. उसको भी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन वो भी नाका तोड़ तेज गती से आगे निकल गई. इसके बाद इस गाड़ी को भी आगे खड़े जवानों ने स्टाॅप स्टीक से पंचर कर दिया. उसके बाद फटे टायरों के साथ ही दोनों गाड़ी चालक गाड़ियों को कच्चे रास्ते पर ले गए. पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया तो, दोनों गाडियों में बैठे चार बदमाश वाहनों से उतर कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद वो अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए.

ये भी पढे़ंःचित्तौड़गढ़: दुकान में आग लगाने के मामले को लेकर वैष्णव समाज ने किया प्रदर्शन

वहीं, बदमाशों के भाग जाने के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर उनकी तलाशी ली. जिसमें स्कॉर्पियों गाड़ी में रखे 23 कट्टों में वैध डोडा चुरा भरा हुई मिला. जिसका कुल वजन 4 क्विटल 60 किलो निकला. वहीं, गाड़ी में दो फर्जी नम्बर प्लेट भी मिली. इसके अलावा इसुजु की तलाशा लेने पर उसमें भी 4 फर्जी नंबप प्लेट मिली. साथ ही 34 कट्टों में 6 क्विटल 91 किलो अवैध अफिम डोडा चुरा मिला. फिलहाल, पुलिस ने अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट और 3/25 आर्म एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details