कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन की चित्तौड़गढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, कपासन पुलिस ने गुरुवार रात को कार्यवाई करते हुए 11.51 क्विंटल अवैध डोडा का चूरा पकड़ा है. साथ ही एकस्कॉर्पियो और एक इसुजु गाड़ी भी बरामद की हैं.
थानाधिकारी हिमाशु सिह राजावत ने बताया कि, गुरुवार रात को पुलिस उच्चाधिकारियो के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ करते हुई सिहपुर गांव पहुंची. साथ ही दो टीमों का गठन कर भवरकिया चैराहे पर नाकाबंदी कर दी गई. इसी दौरान एक एक स्कॉर्पियो गाड़ी बनाकिया राशमी रोड पर नारेला चैराहे की तरफ से तेज गति से आती दिखाई दी. नाके के पास आने पर पुलिर्मियों ने गाड़ी की तरफ गाड़ी रोकने का इशारा भी किया. लेकिन गाड़ी चालक ने उल्टा गाड़ी सी रफ्तार तेज कर दी और नाकाबंदी को तेड़कर वहां से भाग निकला. लेकिन पुलिस ने दो जवान नाकेबंदी से आगे खड़े कर रखे थे. इसी बीच एक सफेद रंग की इसुजु गाड़ी भी वहां से आती दिखाई दी. उसको भी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन वो भी नाका तोड़ तेज गती से आगे निकल गई. इसके बाद इस गाड़ी को भी आगे खड़े जवानों ने स्टाॅप स्टीक से पंचर कर दिया. उसके बाद फटे टायरों के साथ ही दोनों गाड़ी चालक गाड़ियों को कच्चे रास्ते पर ले गए. पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया तो, दोनों गाडियों में बैठे चार बदमाश वाहनों से उतर कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद वो अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए.