कपासन (चित्तौड़गढ़).पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें लोग तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे. जुलूस सुबह मोमिन मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ जो नया बाजार,दाणी चबूतरा, पीपली बाजार, लोड़किया चौक, बस स्टैंड, पांचबत्ती चौराहा होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा.
जुलूस में क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शिरकत की. जुलूस में शामिल युवक-युवतियां तिरंगा और झंडे लहराते हुए डीजे साउंड की धुन पर चल रहे थे. वहीं, जुलूस का जगह-जगह स्वागत कर शरबत पिलाया तो बच्चों को चॉकलेट तकसिम की गई. इसके बाद जुलूस दरगाह शरीफ पहुंचा जहां दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्यों ने बुलंद दरवाजे पर भव्य स्वागत किया. जहां औलिया मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित तकरीर पेश की गई. इसके साथ ही अमन चैन की दुआएं की गई.