कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में दो दिनों से रूक- रूक कर बारिश हो रही है, जिससे जिले के लोगों को तो गर्मी से राहत मिली गई, लेकिन बारिश की वजह से किसानों के चहरों की चमक गायब हो गई हैं. वहीं किसानों का कहना हैं कि लाॅकडाउन के चलते मजदुर नहीं मिलने से फसल की कटाई में देरी हो रही है. वहीं दो दिन से हो रही बारिश में फसल पूरी तरह भीग चुकी है, जिससे काफी नुकसान हुआ है.
कपासनः बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे का उड़ा रंग
चित्तौड़गढ़ के कपासन में बारिश होने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसकी चिंता की लकीरे किसानों के माथे पर साफ दिखाई दे रही है.
बारिश से किसानों को हुआ नुकसान
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: गर्मी ने दिखाए तेवर, हॉस्पिटल में रोगी बेहाल
वहीं किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल बारिश में भीग से गेहूं क्वालिटी में गिरावट आ जाती है.वहीं जिन किसानों ने फसल की थ्रेसिग करवा ली है. उसका भुसा खेतों में ही पड़ा रह जाने के कारण उसका रंग भी काला पड़ जायेगा. जिससे खेत को नुकसान होता है.