राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासनः बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे का उड़ा रंग

चित्तौड़गढ़ के कपासन में बारिश होने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसकी चिंता की लकीरे किसानों के माथे पर साफ दिखाई दे रही है.

कपासन खबर , Chittorgarh news
बारिश से किसानों को हुआ नुकसान

By

Published : Apr 26, 2020, 8:17 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन में दो दिनों से रूक- रूक कर बारिश हो रही है, जिससे जिले के लोगों को तो गर्मी से राहत मिली गई, लेकिन बारिश की वजह से किसानों के चहरों की चमक गायब हो गई हैं. वहीं किसानों का कहना हैं कि लाॅकडाउन के चलते मजदुर नहीं मिलने से फसल की कटाई में देरी हो रही है. वहीं दो दिन से हो रही बारिश में फसल पूरी तरह भीग चुकी है, जिससे काफी नुकसान हुआ है.

बारिश से किसानों को हुआ नुकसान

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: गर्मी ने दिखाए तेवर, हॉस्पिटल में रोगी बेहाल

वहीं किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल बारिश में भीग से गेहूं क्वालिटी में गिरावट आ जाती है.वहीं जिन किसानों ने फसल की थ्रेसिग करवा ली है. उसका भुसा खेतों में ही पड़ा रह जाने के कारण उसका रंग भी काला पड़ जायेगा. जिससे खेत को नुकसान होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details