चित्तौड़गढ़.कोरोना संक्रमण के चलते 6 महीने पहले बंद हुए मंदिरों के कपाट सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे. जिसको लेकर सभी मंदिर समितियां तैयारी में जुटी हुई हैं. साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मंदिरों में जाकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम मेंविश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग स्थित शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर भी सोमवार से खोल दिया जाएगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
जानकारी के अनुसार शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर पूरी तैयारियां हो गई हैं. मंदिर परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है और मंदिर में लगी झालर, घण्टी आदि को भी हटा दिया गया है. साथ ही मंदिर परिसर में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए सूचनाएं भी चस्पा की गई हैं. जिसमें लोगों को मास्क लगा कर आने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, प्रसाद और फूल माला नहीं चढ़ाने जैसी कई सूचनाएं दी गई हैं. इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाने के साथ ही 2 गज की दूरी रखते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश करवाया जाएगा. वहीं, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है. मंदिर के महंत रामनारायण पुरी के निर्देशन में ये सभी तैयारियां की गई हैं.