चित्तौड़गढ़. जिले मंडफिया कस्बे में स्थित गोवर्धन बस स्टैंड पर शनिवार को कालबेलिया समाज के सामाजिक विवाद के दौरान लाठी-भाटा जंग हो गई. इस दौरान बस स्टैंड कार्यालय में घुसे लड़ाई-झगड़ा कर रहे लोगों को बाहर निकालने के दौरान लाठियों के हमले और गिलोल से बरसाए पत्थरों से श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल के तीन कर्मचारियों को चोट लगी है.
इनमें से एक सुरक्षाकर्मी के गंभीर चोट लगने पर उदयपुर रैफर कर दिया. इस सम्बंध में मंदिर मंडल प्रशासन की और से मण्डफिया पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार मण्डफिया कस्बे में स्थित गोवर्धन बस स्टैंड पर शनिवार दोपहर कालबेलिया जाति के लोगों के बीच सामाजिक विवाद चल रहा था.
इनमें से एक पक्ष मंडफिया निवासी गणेश कालबेलिया का था तो दूसरा गुट बाहर से आए लोगों का था. इस दौरान बस स्टैंड पर ही दोनों गुटों के बीच बातचीत विवाद में बदल गई और लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हुई. दोनों पक्ष स्वयं को बचाते हुवे दूसरे पर हमला कर रहे थे. एक पक्ष के दो लोग लाठियों के प्रहार से बचने के लिए गोवर्धन बस स्टैंड स्थित मंदिर मंडल के कार्यालय में घुस गए.
इनको मंदिर मंडल के कर्मचारी बिहारी लाल गुर्जर ने बाहर निकालने का प्रयास किया तो लाठियों से उस पर भी हमला कर दिया. वह किसी तरह स्वयं को बचाते हुए कार्यालय से बाहर निकल कर मंदिर मंडल कार्यालय में सूचना दी. वहां से सुरक्षा प्रभारी रामसिंह निवासी अमरपुरा तथा आकोलागढ़ निवासी जगपाल सिंह तथा एक महिला सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. इससे पहले मंदिर मंडल के पुल कार्यालय प्रभारी सत्तार मोहम्मद ने मंदिर कर्मचारी पर हमले की सूचना के दौरान बचाव के लिए पहुंचा तो उस पर भी लाठियों व पत्थरों से हमला कर दिया.
पढ़ें-जयपुरः साल 2010 से फरार चल रहे हत्या के आरोपी दो सगे भाई, CBI ने 10 लाख रुपए का इनाम किया घोषित
मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने के बाद कालबेलिया जाति के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर गिलोल से पत्थर बरसाने लगे. इस दौरान सुरक्षाकर्मी जगपालसिंह के सिर में चोट लगी. यह पूरा घटनाक्रम 15 मिनट तक चलता रहा. मामला समाप्त होने के बाद मात्र 500 फीट दूरी पर स्थित पुलिस थाने का जाब्ता पहुंचा.
तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. घायल सुरक्षाकर्मी जगपाल सिंह को मंडफिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. यहां से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. यहां से वह मंदिर मण्डल कार्यालय में पहुंच गया था. हमले के दौरान सिर में लगी लगी चोट के कारण उसे चक्कर आने लगे तथा अचेत हो गया. इस पर उसे तत्काल उदयपुर अस्पताल रैफर किया गया. इस संबंध में सांवलियाजी मंदिर मंडल प्रशासन की ओर से मंडफिया थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.