राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधान के पदभार ग्रहण समारोह में बोले सांसद, कृषि कानून पर कांग्रेस कर रही माहौल खराब - प्रधान दिनेश बुनकर

चित्तौड़गढ़ की राशमी पंचायत समिति में मंगलवार को पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शामिल रहे. इस दौरान जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून ने आजादी के बाद वास्तव में किसान को आजादी देने का काम किया हैं. इससे किसान अपनी फसल को कहीं पर भी बेचने के लिए स्वतंत्र हो गया है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, कृषि कानून का विरोध, Chittorgarh MP CP Joshi
चित्तौड़गढ़ में प्रधान पद के लिए आयोजित हुआ पदभार ग्रहण समारोह

By

Published : Dec 15, 2020, 9:40 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले की राशमी पंचायत समिति में नवनिर्वाचित प्रधान का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ. इस समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून ने आजादी के बाद वास्तव में किसान को आजादी देने का काम किया हैं. इससे किसान अपनी फसल को कहीं पर भी बेचने के लिए स्वतंत्र हो गया हैं.

समारोह में सांसद जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और तपस्या से भाजपा देश के कोने-कोने में विद्यमान हैं. भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन किसानों की जो सेवा की हैं, जिससे कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक टूट गया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों से देश को धोखा दिया हैं. कृषि कानून को लेकर कांग्रेस वातावरण खराब कर रही हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को बेनकाब करने का आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने ग्रामीण विकास को अवरुद्ध कर दिया. एक भी फूटी कोड़ी ग्राम पंचायतों को नहीं मिली हैं. ग्राम पंचायतों को जो भी बजट मिला है वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने कहा कि कांग्रेस कभी भला नहीं कर सकती हैं. कांग्रेस की सरकार प्रदेश को विकास की जगह विनाश की ओर ले गई हैं. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही हैं, जिसको जिला परिषद के साथ ही पंचायत समिति के प्रधान और उप प्रधान भी सीचने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ शहर में सुरक्षा होगी चाक-चौबंद...हर हलचल पर रहेगी 'तीसरी आंख' की पैनी नजर

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जीते हुए पंचायत समिति सदस्यों को कांग्रेस के लोग खरीदना चाहते थे, लेकिन भाजपा के पंचायत समिति सदस्यों ने कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया. समारोह को उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ोली, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित और अन्य ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राकेश नुवाल ने किया और आभार नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश बुनकर ने जताया. कार्यक्रम में उप प्रधान राजकुमार सोनी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इससे पूर्व प्रधान कक्ष में विधि-विधान मंत्रोचार के साथ नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश बुनकर ने पदभार ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details