राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः जौहर श्रद्धांजलि समारोह पर कोराना वायरस का दिखा असर, कार्यक्रम निरस्त - वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि

चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान की ओर से हर वर्ष वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होता है. ऐसे में इस बार कोरोना को देखते हुए यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है.

Johar tribute ceremony canceled, जौहर श्रद्धांजलि समारोह स्थगित
जौहर श्रद्धांजलि समारोह हुआ निरस्त

By

Published : Mar 16, 2020, 6:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर जौहर करने वाली वीरांगनाओं और युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित होने वाला जौहर श्रद्धांजलि समारोह पर कोरोना वायरस का असर पड़ गया है. इस गंभीर महामारी को देखते हुए जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों ने समारोह को निरस्त करने का निर्णय किया है.

जौहर श्रद्धांजलि समारोह हुआ निरस्त

साथ ही इसे निरस्त करने की सूचना सभी को दी जा रही है. जिससे कि कोई भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. सिम्बोलिक रूप से केवल पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम होगा. आयोजन निरस्त करने के सम्बंध में जौहर स्मृति संस्थान की ओर से सोमवार दोपहर पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई.

जानकारी के अनुसार जौहर स्मृति संस्थान की ओर से हर वर्ष वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होता आया है. इसमें पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रद्धाांजलि समारोह, दुर्ग पर हवन और पुष्पांजलि कार्यक्रम होता आया है.

पढ़ेंःदंगल में पहलवानों ने खूब लगाए दांव-पेंच, मोनू दिल्ली ने जीता 'लोहागढ़ केसरी' का खिताब

ऐसे में इस वर्ष भी 17 से 19 मार्च तक तीन दिवसीय आयोजन होने थे. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लेकिन अब कोराना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी जगह सार्वजनिक और भीड़ वाले कार्यक्रम निरस्त किए जा रहे हैं.

ऐसे में संस्थान के पदाधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ में होने वाले इस कार्यक्रम को भी निरस्त करने का निर्णय किया है. संस्थान के अध्यक्ष तख्त सिंह सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस का असर पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है और भीड़ एक जगह एकत्रित नहीं करने की बात कही जा रही है. आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है.

महामंत्री मंगल सिंह ने कार्यक्रम निरस्त करने की जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. अधिक भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए आयोजन छोटे स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कार्यक्रम निरस्त हुए हैं.

पढ़ेंः गुजरात कांग्रेस के और 21 विधायक पहुंचे शिव विलास रिसॉर्ट जयपुर, अबतक कुल 35 विधायक जुटे

संस्थान के कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम निरस्त होने की सभी को सूचनाएं भी दे रहे हैं. इससे कि कोई समारोह में नहीं आएं. आयोजन के तहत देश और विदेश में निमंत्रण दिए थे. अब सूचना देने का समय बहुत ही कम बचा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब के राज्यपाल वीपीसिंह, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह सहित कई अतिथियों ने स्वीकृति दे दी थी. लेकिन अब इसे निरस्त करने का निर्णय किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मुख्य दिवस वीर वीरांगनाओं को पुष्प अर्पित किए जाएंगे और दुर्ग स्थित जौहरस्थल पर यज्ञ की पूर्णाहुति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details