चित्तौड़गढ़. जिले में मेवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठों में जोगणिया माता भी शामिल हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अपनी मन की मुरादों को लेकर लोग माता के दरबार में शीश नवाने आते हैं. खासकर नवरात्रि और रविवार के दिन हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोगणिया माता मंदिर ट्रस्ट ने सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रशासन के आग्रह पर नई पहल की. इसके तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर आयोजित होने वाले नौ दिवसीय मेले के आयोजन को भी निरस्त कर दिया गया है.