राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जोगणिया माता का नवरात्रि मेला निरस्त, अगरबत्ती, प्रसाद और फूल-माला भी नहीं होगी स्वीकार - Jogania Mata Navratri fair canceled

चित्तौड़गढ़ में इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोगणिया माता मंदिर ट्रस्ट ने सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रशासन के आग्रह पर नई पहल की है. इसके तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर आयोजित होने वाले नौ दिवसीय मेले के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, chittorgarh news
जोगणिया माता का नवरात्रि मेला निरस्त

By

Published : Apr 11, 2021, 5:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में मेवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठों में जोगणिया माता भी शामिल हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अपनी मन की मुरादों को लेकर लोग माता के दरबार में शीश नवाने आते हैं. खासकर नवरात्रि और रविवार के दिन हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोगणिया माता मंदिर ट्रस्ट ने सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रशासन के आग्रह पर नई पहल की. इसके तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर आयोजित होने वाले नौ दिवसीय मेले के आयोजन को भी निरस्त कर दिया गया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: कस्तूरबा जयंती पर संगोष्ठी, आजादी में गांधी के योगदान पर रखे गए विचार

बता दें कि ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी मेले और कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर में फूल माला, प्रसाद, अगरबत्ती पर भी रोक लगा दी गई है.

वहीं, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए केवल दर्शन किए जा सकेंगे. चित्तौड़गढ़ जिले में जोगणिया माता के अलावा आसावरा माता और जातला माता प्रमुख शक्तिपीठ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details