चित्तौड़गढ़.कोरोना काल में राज्य और केंद्र सरकार का प्रयास रहा है कि कोई भूखा नहीं सोए और किसी का रोजगार नहीं छिने. ऐसे में जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के कारण हाथ ठेला और थड़ी लगाने वालों को रोजगार छिन गया है. ऐसे में बेरोजगार हुए हाथ ठेला और थड़ी संचालकों ने सोमवार को प्रदर्शन कर नगरपालिका से रोजगार की मांग की है.
जानकारी के अनुसार जिले में जन जीवन पहले की तरह सामान्य नहीं हुआ है और कोरोना का असर लोगों के जीवन पर साफ दिखाई दे रहा है. थड़ी कारोबारियों का आरोप है कि निम्बाहेड़ा नगरपालिका की ओर से कोरोना काल में अतिक्रमण के नाम पर हाथ ठेला, गुमटी और सड़क किनारे बैठ कर व्यवसाय करने वालों के मुंह से निवाला छीन कर इन्हें बेरोजगार करने का काम किया गया है.
करीब एक माह से नगर में ठेला व्यवसायी बेरोजगार हैं. इनके परिवार के लोग भूखे मर रहे हैं. बेरोजगारी से परेशान इन लोगों ने सोमवार को नगरपालिका परिसर में धरना दिया. इन्होंने हाथों में ''हमें रोजगार दो'' की तख्तियां लगा कर प्रदर्शन किया. सभी बेरोजगार हुए महिला-पुरुष नगरपालिका में एकत्रित हुए और धरना देकर रोजगार की मांग की.