चित्तौड़गढ़.कोरोना संक्रमण को लेकर देश ही नहीं पूरी दुनिया चिंता में डूबी है. बार-बार अपना स्वरूप बदलने के कारण चिकित्सा विज्ञान भी बेबस नजर आ रही है. ऐसे में संसाधनों के मामले में सरकार भी लाचार होकर रह गई है. संकट की इस घड़ी में समाज का हर वर्ग मदद के लिए आगे आ रहा है. इनमें क्या बुजुर्ग और क्या जवान. बच्चे भी कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इनमें कपासन की जियाना और उसके भाई सीजेन का नाम भी शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने आज ईद के मौके पर अपनी बचत की राशि जरूरतमंदों के लिए दान कर दी.
जियाना अपने भाई के साथ लंबे समय से अपनी जेब खर्च को बचत के रूप में गुल्लक में एकत्र कर रही थी. गत दिनों 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए समाज के हर वर्ग द्वारा सहायता की बात सामने आई, तो उसने अपने पिता सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वसीम खान से चर्चा की. वसीम खान भी इसके लिए तैयार हो गए और अपने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कुछ राशि अपने खाते से उन्हें सौंपते हुए कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान किए जाने पर सहमति दी.
यह भी पढ़ें-वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर करे केंद्र सरकार, फिर चाहे पैसे लेकर दे दे राज्यों को : डोटासरा