राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वृद्धा की हत्या कर लूटे आभूषण, एफएसएल यूनिट ने जुटाए साक्ष्य - FSL unit collected evidence

उसरोल ग्राम पंचायत के धन्ना खेड़ा गांव में सोमवार को एक 70 वर्षीय महिला का शव उसके घर मे मिलने से सनसनी फैल गई. अज्ञात बदमाशों ने वृद्धा की हत्या कर आभूषण लूट लिए. पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़ में वृद्धा की हत्या, murder of an old woman
वृद्धा की हत्या कर लूटे आभूषण

By

Published : Feb 2, 2021, 12:39 AM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र की उसरोल ग्राम पंचायत के धन्ना खेड़ा गांव में सोमवार को एक 70 वर्षीय महिला का शव उसके घर मे मिलने से सनसनी फैल गई. अज्ञात बदमाशों ने वृद्धा की हत्या कर आभूषण लूट लिए. इस सम्बंध में एफएसएल व डॉग स्क्वायड को बुला कर साक्ष्य जुटाए गए. हत्या एवं लूट का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

वृद्धा की हत्या कर लूटे आभूषण

कपासन पुलिस उप अधीक्षक दलपत सिंह ने बताया कि धन्नाखेड़ा निवासी 70 वर्षीय वृद्धा सोसरबाई जाट पत्नी स्व. उदयराम जाट अपने घर पर अकेली रहती थी. रविवार रात को चोरी के मंसूबे से चोर घर के पिछवाड़े से घर मे घुस गए. यहां मकान में सोई हुई वृद्ध महिला के हाथ, पैर व मुंह को कपड़े से बांध दिए. महिला के कान के सोने के टॉप्स, ओगनिया, नाक की नथ, मांदलिया और चांदी की चूड़ियां लूट कर भाग गए. घटना की जानकारी सोमवार सुबह मिली तो पड़ोसी मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : कार की तलाशी में मिली पिस्तौल, एक गिरफ्तार

इस पर भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ मौके पर पहुंचे और उक्त घटना की पूरी जानकारी वृताधिकारी कपासन दलपत सिंह भाटी को दी. सूचना पर वृताधिकारी भाटी और कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. हत्या की घटना की जांच के लिए जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वॉयड और भीलवाड़ा से एफएसएल की मोबाइल यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया. इन्होंने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं. उसके उपरांत मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भूपालसागर सीएचसी के मोर्चरी में भेजा गया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव रात को रूपपूरा पहुंचे। यहां मकान का निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया. बाद में भूपालसागर थाना शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है. पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.

बाइट - गोपालनाथ, थानाधिकारी भूपालसागर

ABOUT THE AUTHOR

...view details